नई दिल्ली : पति और पत्नी के बीच का रिश्ता दोस्त की तरह भी होता है. दोनों एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी समय बिताते हैं. दुख-सुख और मुसीबत में हर वक्त दोनों साथ होते हैं. ऐसे में, एक-दूसरे के बारे में अच्छी तरह मालूम होता है कि आखिर सामने वाले के मन में क्या चल रहा है. उदाहरण के तौर पर वायरल होने वाले इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि पति को मनाने के लिए पत्नी ने आखिर कौन सा हथकंडा अपनाया.

पत्नी अपने पति के हर एक नब्ज से वाकिफ होती है. तभी उन्हें मालूम होता है कि अगर पति बात नहीं माने तो उसे किस तरह से मनाया जा सकता है. हालांकि, कई बार पत्नी अपने पति को मनाने के लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाती है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीमार पति अपने बिस्तर पर बैठा हुआ होता है और तभी पत्नी उसका बुखार नापती है. बुखार होने पर पत्नी ने उसे दवा खाने के लिए कहा, लेकिन पति ने साफ मना कर दिया.

पत्नी द्वारा कई बार कहे जाने बावजूद पति ने एक ना सुनी. पत्नी को इस पर काफी गुस्सा आ गया और फिर पति को दवा खिलाने लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाया. पत्नी ने फिर अपने पति को गुस्से से जोरदार थप्पड़ मारा और फिर दवा खाने के लिए कहा. इस पर पति शांत हो गया और चुपचाप दवा खाने के लिए तैयार हो गया. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर पंजाबी कपल नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया.