Hyundai Santro
Hyundai India ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Hyundai Santro को बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानक के अनुरूप लॉन्च किया है। इस सेगमेंट की अन्य कारों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए ह्यूंदै सैंट्रो BS6 में काफी बदलाव किए गए हैं। ह्यूंदै अप्रैल के महीने में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Santro (सेंट्रो) पर 35 हजार रुपये के फायदे और डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऑफर के तहत इसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह ऑफर सिर्फ पेट्रोल मॉडल के लिए है।

Hyundai Santro बीएस-6 में 1086 cc का 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 5500 rpm पर 68 hp की पावर और 4500 rpm पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस हैचबैक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। हालांकि, Santro BS6 के माइलेज में थोड़ी कमी आई है। सेंट्रो कार भी बहुत से शानदार फीचर्स से लैस है। इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर एसी वेंट्स और रियर सीट बेंच फोल्डिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में भी एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं। Santro बीएस6 कार में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। ह्यूंदै सैंट्रो की एक्स-शोरूम कीमत 4.73 लाख रुपये से शुरू होती है जो 6.41 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai के किस मॉडल पर मिल रही 50 हजार तक की छूट, देखने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं