Hyundai Kona Electric
ह्यूंदै अपनी इलेक्ट्रिक कार Kona EV (कोना ईवी) पर करीब 1.5 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स और ऑफर दे रही है। अगर आप कंपनी की बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona खरीदना चाहते हैं तो मई के महीने में आप 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी इस कार पर 1.5 लाख रुपये की नगद छूट दे रही है।

ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक कार को 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था। कोना में 39.3 kWh की बैटरी लगा है, जो 136 एचपी की पावर देता है। ARAI के मुताबिक कोना फुल चार्जिंग में 452 किमी तक की ड्राइव रेंज देती है। इसमें लगी लीथियम पॉलीमर बैटरी एसी चार्जर पर छह घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। जबकि डीसी चार्जर पर 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। वहीं कोना 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 9.7 सेकंड का वक्त लेती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ह्यूंदै कोना की कीमत 23.85 लाख रुपये है और यह कीमत सिंगल टोन कलर ऑप्शन की है। जबकि डुअल टोन ऑप्शन की कीमत 24.11 लाख रुपये है। कंपनी इस कार पर 3-साल / अनलिमिटेड किमी की वारंटी देती है। वहीं बैटरी पर 8-साल / 1.6 लाख किमी की वारंटी ऑफर है।