अपने फेसबुक प्रेमी से मिलने वीजा लेकर भारत से पाकिस्तान गई अंजू इन दिनों सुर्खियों में है. वो वहां अपना धर्म परिवर्तन कर अंजू से फातिमा बन चुकी है और नए शौहर नसरुल्लाह के साथ जीवन बिता रही है. अब अंजू ने पाकिस्तान मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने नसरुल्लाह से अपने रिश्तों से लेकर, भारत में उनको लेकर हो रही बातों पर जवाब दिया है.

अंजू ने पाकिस्तान मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब नसरुल्लाह ने उन्हें बताया कि वो पाकिस्तान से हैं तो मुझे काफी अच्छा लगा, मैं काफी एक्साइटेड हो गई. मुझे पाकिस्तान सुनकर कोई खौफ नहीं आया. हमारी दोस्ती गहरी हो गई और हम फेसबुक से व्हाट्स ऐप पर आ गए और बात होने लगी. फिर हमने मिलने की प्लानिंग की.

उन्होंने कहा, मैं नसरुल्लाह के बताए तरीकों से पाकिस्तान पहुंची. जब अंजू उर्फ फातिमा से उनके बच्चों को लेकर सवाल पूछा गया तो उसने कहा कि बच्चों की याद तो आती है. उनको मैं लेकर आऊंगी यहां, किसी भी हालत में हासिल करूंगी बच्चों को.

वहीं अंजू को लेकर देश में हो रही बातों को लेकर उसने कहा कि किसी के निजी जीवन में क्या चल रहा है ये किसी को पता नहीं है, इसलिए भारत में तरह- तरह की बातें हो रही हैं. मीडिया वाले पहले अपना घर संभाल लें फिर मुझे कुछ कहें.

अंजू से प्यार और उसके सरहद पार कर पाकिस्तान आने को लेकर उसके दूसरे पति नसरुल्लाह ने कहा कि ये सबकुछ अचानक हुआ है. फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद धीरे-धीरे हमारा रिश्ता आगे बढ़ा. उसके बाद वो पाकिस्तान आने के लिए तैयार हो गई.

वहीं अंजू से निकाह को लेकर नसरुल्लाह ने बताया कि उनके घर वाले अंजू से उनकी शादी को लेकर राजी थे लेकिन उन्हें यकीन नहीं था कि अंजू पाकिस्तान आएगी, वो इसे मजाक समझ रहे थे. नसरुल्लाह ने कहां मैंने अपनी कोशिश और दिन-रात की भागदौड़ के बाद अंजू को पाया है.

नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू से उनकी शुरुआती बात फेसबुक पर हुई उसके बाद उसने सीधे वाट्स एप नंबर माग लिया. इसके बाद चैट करने की जगह उसने नसरुल्लाह को वीडियो कॉल कर दिया. नसरुल्लाह ने कहा मैं वीडियो कॉल से डर गया था.

नसरुल्लाह ने उसे फोन पर बताया कि मैं पाकिस्तानी हूं. अंजू को इसका भरोसा दिलाने के लिए उन्हें अपने घर और बाहर की तस्वीरें और वीडियो भेजी थी. तब उसे यकीन आया था. नसरुल्लाह ने बताया कि उन्होंने ही पहले अंजू को बोला कि वो उन्हें लाइक करते हैं जिसके बाद अंजू भी उन्हें पसंद करने लगी और बात आगे बढ़ गई.