मुंबई. ड्रग्स मामले में मुंबई की एक स्थानीय कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन खान और 7 अन्य आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शुक्रवार को खान और दो अन्य आरोपियों ने जमानत के लिए आवेदन दिया है. जिसपर अदालत में शनिवार को दोपहर 12:30 बजे सुनवाई की जानी है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे की तरफ से वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्हें पार्टी में केवल ‘रंग जमाने’ के लिए बुलाया गया था. साथ ही उनका क्रूज पर हुई पार्टी के आयोजकों से कोई भी संबंध नहीं है.
घंटों चली कोर्ट सुनवाई में एनसीबी ने तर्क दिया कि 8 आरोपियों में से किसी को भी अलग नहीं किया जा सकता है और एक-दूसरे से उनका सामना कराने के लिए हिरासत की जरूरत है. बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि NCB ने पिछली रिमांड के समय इस दिशा में बहुत कम काम किया है. NCB की तरफ से अदालत में एडीशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह सभी आठ आरोपियों के खिलाफ पेश हुए थे. पिछली सुनवाई में वे आर्यन खान समेत केवल तीन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट पहुंचे थे.
गुरुवार को सुनवाई के दौरान ASG ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के आधार पर एनसीबी कस्टडी की याचिका की. एनसीबी ने तर्क दिया कि उन्होंने आर्यन के बयान के आधार पर अर्चित कुमार को हाल में गिरफ्तार किया है और वे इस दिशा में आगे काम करना चाहते हैं. आर्चित कुमार इस मामले में गिरफ्तार हुए 17वें व्यक्ति हैं और उन्हें काफी अहम माना जा रहा है.
एनसीबी ने कहा, ‘ये सभी लोग एक ही धागे से जुड़े हुए हैं. साजिस और बहकाव. इन्हें अलग नहीं किया जा सकता. अब तक कुल 17 लोग गिरफ्तार हुए हैं. आगे के घटनाक्रमों के लिए एनसीबी हिरासत की जरूरत है. एनसीबी ने प्रतिबंधित पदार्थ के साथ अर्चित कुमार को गिरफ्तार किया है. आर्यन ने उसका नाम लिया था. आरोपी के साथ आमना-सामना होना आगे की जांच के लिए जरूरी है. 4 अक्टूबर को आदेश जारी होने के बाद जांच आगे बढ़ी है.’
आर्यन खान ने एनसीबी को दिया बयान वापस लेने के लिए भी कहा है. बयान को तेज आवाज में पढ़े बगैर एएसजी ने कहा कि आर्यन की तरफ से दिए गए बयान आगे कि जांच के लिए जरूरी थे.
बचाव पक्ष ने कहा कि मामले की आगे जांच के लिए आरोपी की हिरासत की जरूरत नहीं है. आर्यन की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील सतीश मानशिंदे ने तर्क दिया, ‘कस्टडी को समझाया जाना जरूरी है. आगे कुछ नहीं मिला. उन्होंने कल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. कम से कम तब तो उन्हें उसका सामना करना चाहिए था. हम पहले ही उनकी हिरासत में हैं. कम से कम मुझे आमने-सामने लाने की कोशिश तो करनी चाहिए थी. एनसीबी सक्षम है, उनके पास 100 अधिकारी हैं.’
वकील ने कहा, ‘उन्होंने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है’, लेकिन वे अब तक उनके क्लाइंट के साथ संपर्क नहीं बना सके हैं. मानशिंदे ने इस बात को दोहराया कि आर्यन पार्टी में VVIP के तौर पर था. उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रतीक नाम का एक दोस्त है, जिसने मुझे जानकारी दी कि मुझे शिप क्रूक के तौर पर स्पेशल VVIP के रूप में पार्टी में बुलाया जा सकता है, आयोजक के तौर पर नहीं. आमिर फर्नीचरवाला (पार्टी का आयोजक), जिसने प्रतीक से मुझे केवल पार्टी में रंग जमाने के मकसद से बुलाने का अनुरोध किया था, प्रतीक ने उससे बात की.’
उन्होंने कहा, ‘शिप पर एक हजार लोग थे. उन्होंने केवल 17 को गिरफ्तार किया. ऐसा नहीं है कि क्रूज संगठन से जुड़े लोगों से भरा था. मुझे वहां ग्लैमर के लिए बुलाया गया था. मेरा आमिर फर्नीचरवाला या किसी आयोजक से कोई लेना-देना नहीं है.’ इस बात को खारिज करते हुए कि आर्यन अपने दोस्त अरबाज को साथ लेकर गया था, वकील ने कहा, ‘मैं किसी को भी अपने साथ नहीं ले गया. सभी को व्यक्तिगत रूप से बुलाया गया था.’
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मेरे बैग में ड्रग्स हैं. मैंने मना किया. मेरे बैग की तलाशी ली… उन्हें कुछ नहीं मिला. उन्हें मेरा मोबाइल ले लिया. अधिकारी मुझे एनसीबी दफ्तर ले गए. 1:30-2 बजे वकील से मिला. अधिकारियों ने मुझे अगले दिन गिरफ्तार कर लिया.’ मानशिंदे ने यह भी कहा, ‘चैट फुटबॉल को लेकर थी. फुटबॉल का मतलब ड्रग्स नहीं होता. और चैट एक साल पुरानी थी.’ बाद में उन्होंने तर्क दिया कि अर्चित का सामना कभी भी किया जा सकता है और हिरासत में पूछताछ जरूरी नहीं है. वकील ने कहा कि मामले में कोई नया सबूत नहीं मिला है.