नई दिल्ली यूपीएससी बैच 2015 की टॉपर रहीं आईएएस टीना डाबी अपनी दूसरी शादी करने जा रहीं हैं। पहले पति अतहर खान से तलाक के सात महीने बाद टीना अब आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ रिलेशनशिप में हैं। प्रदीप राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं। टीना डाबी ने कुछ दिनों पहले ही आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थी। इसी के साथ दोनों के रिश्तों को लेकर बातचीत शुरू हो गई थी।

अब टीना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और प्रदीप के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया है। उधर, टीना की बहन रिया की भी एक तस्वीर सामने आई है। इसमें वह अपने जीजा यानी प्रदीप गवांडे और बहन रिया के साथ नजर आ रहीं हैं। रिया भी आईएएस अफसर हैं। उनकी तैनाती भी राजस्थान कैडर में ही है।

टीना डाबी और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल को होगी। 22 अप्रैल को जयपुर में ग्रैंड रिसेप्शन होगा। एक इंटरव्यू में टीना ने प्रदीप के बारे में बताया था। कहा था कि वे मेरी तरह एससी कम्युनिटी से हैं। यही नहीं, प्रदीप की तरह मेरी मां भी मराठी हैं। मेरी मां और वे एक ही सब जाति से हैं।

टीना डाबी की पहली शादी अतहर आमिर खान से हुई थी। अतहर भी 2015 यूपीएससी बैच के सेकंड टॉपर रहे। अतहर मूल रूप से कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।

दोनों की मुलाकात मसूरी में पहली बार हुई जब दोनों आईएएस की ट्रेनिंग लेने पहुंचे। एक इंटरव्यू में टीना ने बताया था कि पहली ही नजर में उन्हें अतहर से प्यार हो गया था। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली।
टीना और अतहर के रिश्तों की कड़वाहट का तब पता चला जब टीना डाबी ने अपने नाम के आगे से ‘खान’ सरनेम हटा दिया। इसके बाद 2020 में दोनों ने राजस्थान के कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी। 2021 में दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए।

शादी के बाद टीना और अतहर राजस्थान में रहते थे, लेकिन तलाक के बाद अतहर कश्मीर चले गए। इस वक्त अतहर श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर हैं। इसके अलावा श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ भी हैं। अतहर की भी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। अतहर के इंस्टा पर 5.62 लाख, ट्वीटर पर 1.04 लाख फॉलोअर्स हैं।
आईएएस टॉपर टीना डाबी, उनके मंगेतर आईएएस प्रदीप गवांडे और बहन रिया डाबी।6 of 7
आईएएस टॉपर टीना डाबी, उनके मंगेतर आईएएस प्रदीप गवांडे और बहन रिया डाबी। – फोटो : अमर उजाला

रिया डाबी ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वह अपनी बहन टीना और जीजा प्रदीप गवांडे के साथ नजर आ रहीं हैं। तीनों मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर सैर कर रहे हैं। रिया ने इस तस्वीर के साथ ‘हैप्पी मेमोरी’ लिखा है। रिया ने यूपीएससी में 15वीं रैंक हासिल की थी।

टीना ने प्रदीप के साथ रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में यूजर्स के कमेंट का जवाब दिया। लिखा, ‘हाय, ऑल… उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। शुभेच्छाओं के लिए मैं तहे दिल से आप सभी का शुक्रिया करना चाहती हूं। अब हम एक खुशहाल भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। साथ ही ट्रोलर्स के बिना तर्क और इम्मेच्योर वाले कमेंट्स का भी मनोरंजन कर रहे हैं। ये हंसी की बात है कि किस तरह से वह अपने बीमार विचार को हमारे बीच ला रहे हैं।