सांप के नाम से ही ज्यादातर लोगों के पसीने छुट जाते हैं। ऐसे में यदि घर में ही गलती से सांप निकल जाए तो लोग अपना आपा खो बैठते हैं, और खुद को खतरे में समझकर उसे डंडे से पीटकर मार देते हैं। लेकिन यह समझना जरूरी है, कि सांप को मारना ही इससे छुटकारा पाना एकमात्र रास्ता नहीं है। साथ ही हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान शंकर के गले में सांप विराजमान होने के कारण इसकी हत्या को पाप भी माना गया है। ऐसे में सावन के पावन अवसर पर आपसे इस प्रकार की कोई गलती न हो, इसलिए आज हम आपको सांप भगाने के कुछ कारगर उपाय बता रहे हैं जिससे आप बिना मारे ही इससे निजात पा सकते हैं।

ध्यान रखें घर में सांप निकलने पर उसके आकार और प्रकृति को देखते हुए ही यहां बताए गए उपायों को प्रयोग में लाएं। साथ ही अपने बचाव के लिए साथ में लंबा डंडा रखें, याद रखें आपको इससे सांप को मारना नहीं है।

कई सारे पौधे ऐसे हैं, जो अपनी गंध के कारण सांप को घर से दूर रखने के लिए कारगर माने जाते हैं। इसमें लेमनग्रास, गेंदा का फूल, स्नैक प्लांट, तुलसी, कैक्टस मुख्य रूप से शामिल है। आप अपने घर के खिड़की या दरवाजे के आसपास इन पौधों को लगाकर सांप को घर में आने से रोक सकते हैं।

सांप को घर से भगाने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है, बाहर निकलने की जगह को छोड़कर घर में फिनाइल का छिड़काव कर दें। इसकी जगह पर आप विनेगर या मिट्टी का तेल भी स्प्रे कर सकते हैं।

ऐसा करने से इसकी तेज गंध सांप बर्दास्त नहीं कर पाते हैं और खुद ही घर से बाहर निकल जाते हैं। ध्यान रखें आपको यह सांप के ऊपर स्प्रे नहीं करना है।

लौंग और दालचीनी को सांप भगाने की नेचुरल दवा माना जाता है। ऐसे में घर में सांप निकलने पर आप लौंग और दालचीनी के तेल को मिक्स करके उसपर स्प्रे कर सकते हैं। ऐसा करते समय बहुत सावधानी बरतें। ध्यान रखें कि आप उसके बाहर निकलने के रास्ते में न खड़े हो।

आमतौर पर घर में निकलने वाले सांप जहरीले नहीं होते हैं। लेकिन फिर भी यदि आपके घर में निकला सांप उम्मीद से ज्यादा बड़ा हो या आपको इससे ज्यादा डर लगता हो तो अपने आपको शांत रखें और घर से बाहर निकलने की कोशिश करें। फिर स्नैक हेल्पलाइन पर कॉल करके एक्सपर्ट की मदद लें। इस दौरान खुद को जोखिम से बचाने के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर रहें।