नई दिल्ली: दुनिया में ढेरों अजीबोगरीब बीमारियां हैं, जिनके बारे में लोगों ने कम ही सुना होगा. ये इतनी दुर्लभ और विचित्र होती हैं कि अगर किसी को हो जाए, तो लोगों को लगता है कि वो दूसरी दुनिया के हैं, या फिर भूत-पिशाच हैं. एक अमेरिकी महिला को भी लोग ऐसा ही समझते हैं. जिसे ऐसी बीमारी है कि अगर वो लहसुन खा ले तो उसकी मौत हो जाएगी. इस अजीब बीमारी का नाम भी भी कम ही लोगों ने सुना होगा!
आपने वैंपायर के बारे में सुना होगा. ड्रैकुला नाम की एक नॉवल भी थी, जिसमें इन काल्पनिक, खून चूसने वाले पिशाचों का जिक्र किया गया था. ड्रैकुला को अंधेरे और लहसुन से ऐसी एलर्जी थी कि अगर वो धूप में चला जाए तो जल जाए और लहसुन खा ले तो उसकी मौत हो जाए. मिनेसोटा की एक 32 साल की महिला, फीनिक्स नाइटिंगेल के साथ लहसुन को लेकर ऐसी ही कंडीशन है, इस वजह से लोग उसे ड्रैकुला कहते हैं.
उसे एक दुर्लभ बीमारी है, जिसका नाम है, ये एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जिसके लक्षण, बदन दर्द, सिर दर्द, कब्ज, उल्टी आदि जैसी समस्याएं हैं. मिनेसोटा की इस महिला की ये कंडीशन लहसुन की वजह से होती है. दरअसल, उसे सलफर से एलर्जी है जो लहसुन में होता है. अगर वो लहसुन को खा जाए तो उसकी मौत हो सकती है.
फीनिक्स दो बच्चों की मां हैं, वो ऐसे खानों को नहीं खातीं, जिसमें सलफर होता है. उन्होंने बताया कि सिर्फ एक लहसुन खाने से मौत नहीं होगी, सिर्फ एलर्जी बढ़ जाएगी, मगर जब वो ज्यादा मात्रा में सलफर युक्त खाना खा लें, या फिर लंबे वक्त तक खाती रहें, तब उनकी जान जा सकती है. फीनिक्स ने बताया कि अब तक जीवन में उन्हें 480 अटैक आ चुके हैं, जिसमें उन्हें उल्टी होने लगती है.
पिछले साल जब उनकी बीमारी का पता लगा, तब से उन्हें मालूम चला कि किन चीजों को उन्हें नहीं खाना है. उन्होंने बताया कि उनके लिए बाहर खाना बेहद मुश्किल हो जाता है क्योंकि अधिकतर चीजों में लहसुन डाला जाता है. अब वो लोगों तक अपनी बीमारी की बातें फैला रही है, जिससे लोगों के अंदर उसे लेकर जागरूकता फैले.