नई दिल्ली: शेयर बाजार एक साधन है जहां अगर अच्छा शेयर आपके पास है तो कुछ ही सालों में आपके लाखों रुपये करोड़ों में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको अच्छे रिसर्च बेस्ड शेयरों की जरूरत होती है. हालांकि हम आपको ऐसे मल्टीबैगर शेयरों के बारे में जानकारी देते रहते हैं जो आपको कुछ ही सालों में जबरदस्त रिटर्न कमाकर देते हैं. आज भी हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. आप भी जानकर उठाएं फायदा.

एस्ट्रल लिमिटेड वो कंपनी है जो इस समय भले ही 2000 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर मिल रहा है, लेकिन इस शेयर में 15 साल पहले किसी ने निवेश किया हुआ होगा तो उसको इस समय 35 हजार फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न मिला होगा. वहीं बीते 5 सालों में भी इस शेयर ने 396.18 रुपये से बढ़कर 2,000 रुपये का होकर निवेशकों को जबरदस्त कमाई कराई है.

पांच साल पहले एक लाख रुपये लगाने वालो को मिला होता 5 गुना रिटर्न और उनकी निवेश की वैल्यू 5 लाख रुपये से पार हो गई होती.

इस शेयर में 15 साल पहले अगर आपने एक लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता और इस निवेश पर कायम रहे होते तो आपको पूरा 3.59 करोड़ रुपये का मल्टीबैगर रिटर्न मिला होता.

पीवीसी और सीपीवीसी पाइप फील्ड में एस्ट्रल लिमिटेड कंपनी एक पॉपुलर नाम है और इसके प्रोडक्ट्स जगह-जगह यूज होते हैं. घरों, कारखानों, ऑफिस स्पेस सभी जगह के निर्माण में इनके पाइप यूज होते हैं.