नई दिल्लीः कई बार आपको अलग-अलग परिस्थितियों में किसी अन्य वाहन की जानकारी चाहिए होती है. जहां वाहन खड़ा है वहां के लोगों से उस वाहन की जानकारी लेने जैसे कई तरीके हैं जिससे डिटेल हासिल की जा सकती है. अगर अमुक वाहन की सरकारी जानकारी उपलब्ध है जो इसे हासिल करना काफी आसान हो जाता है, बशर्ते आपको वाहन की जानकारी निकालने का सही तरीका पता हो. रजिस्ट्रेशन नंबर से भी आप वाहन की जानकारी निकाल सकते हैं. इसके लिए एक सरकारी वेबसाइट है जो वाहन की लगभग तमाम जानकारी आपको देती है. इसका नाम वाहन वेबसाइट है.

ऑनलाइन मिलेगी जानकारी
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एक खास सीक्वेंस में आता है जो इसकी आई की तरह काम करता है. सरकार का नियम है जहां वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और आईडी जरूरी होता है. वाहन का नंबर होना सबसे जरूरी होता है आपके वाहन से जुड़ी लीगल प्रोसेस में ये जरूरी होता है. जिस वाहन की जानकारी चाहिए उसका नंबर आपके पास होना चाहिए. नई कार में ये प्रक्रिया बहुत आसान होती है, लेकिन जब आप पुरानी कार खरीदते हैं तो वहां ये सारे डॉक्युमेंट्स आपको खुद ही जांचने होते हैं. वाहन वेबसाइट पर ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जानकारी लोगों को वेबसाइट पर ही मिल जाती है.

कैसे मिलेगी वाहन की डिटेल?
किसी गाड़ी की जानकारी के लिए आपको वाहन पोर्टल पर जाना होगा जिसमें https://vahan.nic.in/ वेबसाइट पर आपको जाना होगा. इस वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको नो योअर व्हीकल डिटेल पर जाना होगा जो पेज के टॉप पर दिखता है. इसके बाद आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. ऐसा करने के बाद आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसी नंबर, इंजन नंबर, वाहन मालिक का नाम और वाहन का क्लास जैसी अन्य जानकारियां मिल जाती हैं. यहां वाहन में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल की जानकारी भी मिलती है. इनके अलावा रोड टैक्स के भुगतान, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल यानी पीयूसी और वाहन के इंश्योरेंस की जानकारी भी मिलती है.