भिवानी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार अभी तक कई राज्यों में हो रहे चुनाव में व्यस्त थी और किसान अपनी फसल निकालने में खेत में बिजी थे। इसलिए अब तक दिल्ली बॉर्डर पर किसानों में हलचल कम नजर आ रही थी। अब सरकार चुनाव से फ्री हो गई है और किसान खेत से। फिर से सरकार को घेरेंगे। जब तक मांग नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहना चाहिए।
वे गुरुवार को प्रेमनगर में आयोजित किसान महापंचायत में एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मेडिकल कॉलेज के बारे में उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मेडिकल कॉलेज प्रेमनगर में नहीं बनाती तब तक आंदोलन जारी रखो और वे जमीन भी जोतते रहो, जो मेडिकल कॉलेज के लिए दान की थी। सरकार को चाहिए कि उसी भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाना चाहिए, जबकि प्रेमनगर में बनाया जाने वाला मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर शहर में बनाया जा रहा है। इसके लिए प्रेमनगर के किसानों ने सरकार को निशुल्क जमीन भी उपलब्ध कराई थी। मेडिकल कॉलेज बनाने और तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रेमनगर स्थित चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था। जाटू खाप.84 के प्रधान सूबेदार राजमल ने महापंचायत की अध्यक्षता की। किसान महापंचायत में राकेश टिकैत के अलावा गुरनाम सिंह चढूनी भी मौजूद थे।
महापंचायत में जो भी व्यक्ति पहुंचे, उन सभी को महापंचायत की तरफ से मास्क वितरित किए गए। धरना स्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर पंचायत में पहुंचे लोगों के हाथ सेनिटाइज करवाए गए। उसके बाद ही वे महापंचायत आयोजन स्थल तक पहुंचे। महापंचायत में उपस्थित लोगों ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया। करीब तीन.चार घंटे तक पंचायत का आयोजन रहा।
राकेश टिकैत के संबोधन के दौरान एक बार पंचायत में जबरदस्त तूफान भी आया, जिसके चलते पंचायत के टैंट उखड गए ओर किसान जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान राकेश टिकैत ने लोगां से टैंट व अन्य सामान को पकडने के लिए कहा। कुछ ही सेकंड के तूफान के दौरान भी राकेश टिकैत ने अपना संबोधन जारी रखा। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो
तूफान से डरकर भागने लगे किसान में तो देखे क्या बोले राकेश टिकैत#FarmersProtest #rakeshtikait pic.twitter.com/Rtup3K571o
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) April 30, 2021