नई दिल्ली. आजकल ज्यादातर लोग महंगे स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर किसी का फोन पानी में गिर जाए, तो इससे आपके लिए काफी समस्या हो सकती है. साथ ही फोन कंपनियां डिवाइस के पानी में गिर कर खराब होने पर कोई वारंटी नहीं देती हैं, जो आपकी समस्या को और अधिक बढ़ा देता है. हालांकि, अब आपका फोन किसी कारण पानी में गिर जाये तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नही है.

दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं.चलिए अब आपको बताते हैं कि अगर आपका फोन पानी में गिर जाए , तो आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, ताकि आपका फोन सुरक्षित रहे और आपको कोई आर्थिक नुकसान न हो.

इससे पहले हम आपको यह बताएं कि फोन पानी गिरने पर आपको क्या करना चाहिए, उससे पहले आपके लिए जानना जरूरी है कि आपको क्या नहीं करना चाहिए. अगर आपका फोन पानी में गिर जाए, तो फोन को गलती से भी उल्टा न करें और न ही कोई बटन दबाएं. इसके अलावा फोन के पानी में गिर जाने पर उसे न झटकें इससे फोन को ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है.

अक्सर फोन पानी में गिर जाने के बाद हम उसे फूंक मार कर सुखाने की कोशिश करते हैं, जोकि बहुत गलत है. इसके अलावा फोन को गर्म न करें. इससे डिवाइस के इंटरनल पार्ट्स खराब हो सकते हैं.

अगर आपका फोन पानी में गिर जाए, तो सबसे उसे पानी से निकालकर स्विच ऑफ कर दें. इसके बाद फोन का सिम, मेमोरी कार्ड और फोन कवर अलग कर दें और इन सभी को कागज या तौलिए से साफ करें, ताकि पानी के साथ फोन से नमी भी सूख जाए. इतना ही नहीं आप नमी सूख जाने के लगभग 24 घंटे तक फोन का इस्तेमाल न करें. इसके बाद आप फोन को ड्रायर, ब्वॉयलर, रूम हीटर से गर्मा हवा दे सकते हैं.

अलावा जब तक फोन की नमी पूरी तरह से खत्म न होजाए आपको हैडफोन या यूएसबी पोर्ट के इस्तेमाल से बचना चाहिए. इतना ही नहीं फोन पूरी तरह से सूखने तक इन सभी चीजों का इस्तेमाल दूर से करें. दरअसल, ये सर्किट के लिए नुकसानदेह हो सकती हैं.