लखनऊः पूरी दुनिया में शक, भ्रम और डर इन तीन वजहों से अक्सर लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं. इन तीनों का ही आज तक कोई सटीक इलाज चिकित्सा पद्धति में नहीं मिला है. लोगों में बढ़ती जा रही इस बीमारी को देखते हुए लखनऊ के अलीगंज में एक मंदिर की स्थापना आज से करीब दो महीने पहले की गई थी. यह मंदिर महादेव का मंदिर है और इसको नाम दिया गया है शकतेश्वर महादेव मंदिर. यह अलीगंज के केंद्रीय विद्यालय के ठीक पीछे है.

यहां के पुजारी जतिन जोशी ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना दो महीने पहले ही की गई थी. मंदिर महादेव का है. बहुत नाम खोजने के बाद यह नाम इस शिवलिंग को दिया गया है, क्योंकि आज वर्तमान में लोग झूठी जिंदगी ज्यादा जीते हैं. दिखावे पर भरोसा करते हैं. शक, डर और भ्रम में ज्यादा रहते हैं, इसलिए इस मंदिर को यह नाम दिया गया है. प्रतिदिन यहां पर 10 से 20 ही भक्त अभी आ रहे हैं. यह मंदिर सुबह 6:30 बजे खुल जाता है और दोपहर 12:00 बजे बंद हो जाता है. फिर शाम को 5:30 से रात 10:30 बजे तक खुला रहता है.

मंदिर में महादेव उत्तर मुखी हैं, यह शुभ माना जाता है. लोग यहां आते हैं, दर्शन करते हैं और उन्हें शांति भी मिलती है. पुजारी जतिन जोशी ने बताया कि यहां पर कोई भी भक्त आकर दर्शन कर सकता है. उसके मन को शांति यहां दर्शन पूजन करने से जरूर मिलेगी. यहां पर महादेव के अलावा उनका पूरा परिवार भी विराजमान है.