नई दिल्ली. देश के किसानों के लिए राज्य सरकारें और केंद्र सरकार दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई योजनाओं का संचालन कर रही है। इन योजनाओं के जरिए जरूरतमंद किसानों तक आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है, खेती के लिए उपकरण दिए जाते हैं, सस्ती दरों पर कर्जा देने जैसी अन्य व्यवस्था की जाती है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। ये पैसे हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों के जरिए किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं।
पिछले दिनों 12वीं किस्त जारी की गई, लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें किस्त का लाभ नहीं मिला। ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपको अपना स्टेटस चेक करना है और अगर आपको यहां एक मैसेज दिख रहा है। तो आपके खाते में 12वीं किस्त के पैसे आ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं स्टेटस चेक कैसे करना है और कौन सा मैसेज इसमें देखना है, जिससे ये पता चलेगा कि आपको 12वीं किस्त के पैसे मिल पाएंगे या नहीं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
अगर आप भी उन किसानों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनके बैंक खाते में 12वीं किस्त नहीं आई है, तो आपको स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है।
विज्ञापन
फिर यहां पर आपको नीचे की तरफ दिख रहे बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना है। इसके क्लिक करते ही आपके सामने एक स्क्रीन आएगी, जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर या योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है।
किसान अपनी किस्त का स्टेस कैसे चेक कर सकते हैं
मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर में से कोई एक दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट कर दें। फिर आपके सामने आपकी 12वीं किस्त का स्टेटस आ जाएगा।