नई दिल्ली : अगर आपका भी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है तो ये खबर आपके लिए ही है. SBI अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इश्योरेंस दे रहा है. इस इंश्योरेंस से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं. आप भी इस इन्स्योरेंस के लिए क्लेम कर सकते हैं. प्रधानमंत्री जन धन योजना 2014 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत करोड़ों लोगों के बैंक अकाउंट खोले गए हैं.
जिन ग्राहकों का SBI में जन धन अकाउंट और डेबिट कार्ड है, उन्हें 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इमरजेंसी बीमा कवर दिया जा रहा है. जनधन ग्राहकों को SBI Rupay Jandhan Card की सुविधा दी जाती है. इस कार्ड पर बैंक ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है. रुपे कार्ड की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकतें हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं.
बेसिक सेविंग अकाउंट को जन धन योजना खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प भी है. जिनके पास Jan Dhan Accouts हैं, उन्हें बैंक से RuPay PMJDY कार्ड मिलता है. 28 अगस्त 2018 तक खोले गए जन धन खातों पर जारी RuPay PMJDY कार्डों की बीमा राशि 1 लाख रुपये होगी. 28 अगस्त 2018 के बाद जारी RuPay कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा.
क्लेम पाने के लिए सबसे पहले क्लेम फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ओरिजनल Death Certificate या प्रमाणित प्रति लगानी होगी. FIR की ऑरिजनल या सर्टिफाइड कॉपी अटैच करें. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट भी होनी चाहिए. आधारकार्ड की कॉपी. बैंक स्टैंप पेपर पर कार्डहोल्डर के पास RuPay कार्ड होने का शपथ पत्र देना होगा. 90 दिनों में सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. नॉमिनी का नाम और बैंक डिटेल, पासबुक की कॉपी सहित जमा करानी होगी. क्लेम फॉर्म और सभी जरूरी कागजात जमा करने के बाद 10 वर्किंग दिनों में क्लेम का निपटारा हो जाएगा. सभी लाभ 31 मार्च 2022 तक दिये जाएंगे.
प्रधानमंत्री जन-धन योजना साल 2014 में शुरू हुई थी. इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग सेवेंग्स और डिपोजिट अकाउंट्स, क्रेडिट, इंश्योरेंस, पेंशन आदि जैसी सर्विसेज पहुंचाना है. कोई भी व्यक्ति अपने KYC डॉक्यूमेंट देकर ऑनलाइन जन धन खाता खोल सकता है. बेसिक सेविंग अकाउंट भी जन धन खाते में ट्रांसफर कराया जा सकता है. बता दें, जून 2021 तक देश में 42 करोड़ 55 लाख से भी ज्यादा जनधन खाते खोले जा चुके हैं.
पीएम जन धन योजना के तहत आप भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीकी बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा. उस फॉर्म में अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ब्रांच का नाम, आपका एड्रेस, नॉमिनी का नाम और आय भरनी होंगी. अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा. इसके अलावा अकाउंट की KYC भी करानी होगी.