नई दिल्ली. भारत सरकार द्वारा देश के जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। इनमें स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, आवास जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल होती हैं। जैसे- किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। हर चार महीने के अंतराल पर ये 2 हजार रुपये की किस्त देने का प्रावधान है। अब तक 11 किस्त जारी हो चुकी है, और अब कभी भी 12वीं किस्त जारी हो सकती है। लेकिन अगर आप इस योजना से जुड़े हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि किन वजहों से आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन कारणों के बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

अगर आप पीएम किसान योजना से गलत तरीके से जुड़े हुए हैं, तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं। यही नहीं, आपके नाम नोटिस जारी होते हुए आपको किस्त के पैसे तक वापस करने पड़ सकते हैं।

उन लोगों के भी किस्त के पैसे अटक सकते हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। दरअसल, ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दिया गया है। अगर आपने इस तारीख तक ये नहीं करवाई, तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं।

आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपके द्वारा फॉर्म में दी गई जानकारी गलत न हो। वरना आपको मिलने वाले किस्त के पैसे अटक सकते हैं।

आपके द्वारा दी गई बैंक की जानकारी भी बिल्कुल सही होनी चाहिए। अगर आपके बैंक की खाता संख्या या किसी और तरह की अकाउंट में कोई गलती है। तो आपको मिलने वाली किस्त अटक सकती है।