नई दिल्ली. आपको भी अगर हेयरफाॅल की समस्या है तो प्याज से बना तेल समस्या को दूर करेगा. आइए जानते हैं कि कैसे घर में ही बड़ी आसानी से कैसे आप इसे बना सकते हैं.

तेल बनाने का तरीका एक कढ़ाई में नारियल के तेल को गर्म करके उसमें प्याज का पेस्ट डालें. कुछ देर पकाकर इसे ठंडा कर लें. इसके बाद इसे एक बोटल में छानकर रख लें. ध्यान रहे कि इसके इस्तेमाल के अगले दिन अगले दिन शैंपू जरूर कर लें.

तेल लगाने के फायदें. इस तेल को लगाने से दोमुंहे बालों की समस्या से निजात मिलेगा. साथ ही यह आपके बालों को घना और काला बनाएगा.

संक्रमण से करेगा देखभाल: बालों में कई तरह की बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाते हैं जिसके कारण बाल झड़ने की समस्या हो जाती है. इसके लिए आप रोजाना प्याज के तेल से हल्के हाथों से बालों की मसाज करें.

हेयरफाॅल में करता है मदद: इस तेल में कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हेयरफाॅल की समस्या से आपको निजात दिलाएगा. यह आपके स्कैल्प को भी हेल्दी रखने में मदद करता है.

ब्लड सर्कुलेशन को है सुधारता: ये तेल बालों को भरपूर पोषण देता है और ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार लाता है.

नेचुरल कंडीशनर: यह तेल बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. इसे हमेशा बाल धोने से पहले लगाएं.