रायबरेली. यूपी सरकार द्वारा ग्रामीण अंचल को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण अंचल क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने के उद्देश्य से घर-घर शौचालय बनवाए जा रहे है. परंतु ग्रामीण अंचल क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां के पात्र व्यक्ति भी इस योजना से अभी तक वंचित हैं उन्हें जोड़ने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

जो भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित रह गए हैं साथ ही वह व्यक्ति जिन्हें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास की सुविधा मिली है वे लोग स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पंचायती राज विभाग के स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग द्वारा जांच करने के उपरांत आवेदक को शौचालय निर्माण के लिए बारह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. अब ऐसे में जो भी व्यक्ति इस योजना से वंचित रह गए हैं वह पंचायती राज विभाग के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के उपरांत उन्हें एक यूनिक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा. जिसका उपयोग करें ऑनलाइन आवेदन की प्रोग्रेस स्थित भी जान सकते हैं. साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं.

जिला पंचायती राज अधिकारी रायबरेली गिरीश चंद्र यादव ने बताया कि यूपी सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत ग्रामीण अंचल को खुले में शौच से मुक्त करने के उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के नाम से योजना चलाई जा रही है. इसमें जो भी व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित होने से बच गए हैं वह अब अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से पंचायती राज विभाग की वेबसाइट https://sbm.gov.in/sbmphaseve पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग द्वारा जांच करने के बाद आवेदन सही पाए जाने पर आवेदन कर्ता को शौचालय निर्माण के लिए बारह हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी.