नई दिल्ली। अगर आपके पास माता रानी यानी वैष्णो देवी की फोटो वाले 5 और 10 रुपये के सिक्के हैं तो आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं।माता रानी की फोटो वाला यह सिक्का आपको 10 लाख रुपये तक दिला सकता है। इस सिक्के की बदले आप भारतीय मुद्रा में 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। यानी सिर्फ एक सिक्का आपकी किस्मत बदल सकता है।

दरअसल, हिंदू धर्म में वैष्णो देवी की तस्वीर वाले सिक्के को काफी लकी माना जाता है। इसे काफी लोग माता का आशीर्वाद समझ अपने पर्स में भी रखते हैं। उनका कहना है कि ऐसा करने पर उनका पास कभी धन की कमी नहीं होती है।

इसी तरह की और भी कई मान्यताएं हैं तो इन सिक्कों से जुड़ी हुई हैं। यही वजह है कि नीलामी में लोग मुंह मांगे दाम पर 5 या 10 रुपये वाले सिक्के खरीद लेते हैंआपको बता दें कि ऐसे सिक्के सरकार ने साल 2002 में जारी किए थे।

इसी तरह अगर आपके पास ब्रिटिश शासन के दौरान चलने वाले नोट हैं तो वे भी अच्छे पैसे दिला सकते हैं। उस वक्त नोट पर अशोक चक्र छपा होता था। अब यह नोट बहुत मुश्किल से ही देखने को मिल पाता है।

लेकिन आपके पास यह खास नोट है तो आपका भाग्य चमक सकता है। आपको एक नोट के बदले में 20-25 हजार रुपये मिल सकते हैं।अच्छी बात यह है कि आप इन नोट्स को घर बैठे ही ऑनलाइन बेच सकते हैं।