मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश से संबंधित मेरठ में द्वितीय चरण के तहत 11 मई को निकाय चुनाव 2023 को संपन्न होगा. निकाय चुनाव को लेकर मेरठ प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिससे कि मतदान से लेकर मतगणना तक किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. इसी कड़ी में देखा जा रहा है कि घर-घर जाकर बीएलओ वोटरों को पर्ची उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी अपनी सहभागिता निभाते हुए बेहतर शहर की सरकार का चुनाव कर सके. उसके बाद भी हर बार देखा जाता है कि काफी लोग वोट से वंचित रह जाते है. जिनकी पर्ची उनके घर तक नहीं पहुंच पाती. लेकिन अबकी बार एक काॅल करते ही आपकी इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

मेरठ प्रशासन द्वारा एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसके माध्यम से घर-घर वोटरों तक पर्ची पहुंचाई जा रही है. उसके बावजूद भी अगर आपको पर्ची नहीं मिली है. तो आप हेल्पलाइन नंबर 0121- 2991191 और 0121-2664133 पर काॅल कर अपनी समस्या बता सकते हैं. जिसके बाद संबंधित अधिकारी आपकी वोट की पर्ची आपके घर तक पहुंचवाएगे. मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा इसके लिए 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही साथ निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का पैनल भी बनाया गया है.

मेरठ में एक नगर निगम महापौर, दो नगरपालिका अध्यक्ष, 13 नगर पंचायत अध्यक्ष, 90 नगर निगम वार्ड, 50 नगर पालिका वार्ड एवं नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न वार्ड में चुनाव 11 मई को होना है. जिसका रिजल्ट 13 मई को आएगा. प्रशासनिक तौर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.