नई दिल्ली. देश में ऐसे कई प्रोफेशनल पाठ्यक्रम हैं, जिनकी फीस बहुत ज्यादा नहीं है। मसलन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय या अनेक राज्यों में स्थापित मुक्त विश्वविद्यालय। नियमित और मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में फर्क यह है कि यहां आपको अपनी सहायता स्वयं करनी होगी। इन पाठ्यक्रमों में कुछ सीमित कक्षाएं मिलती हैं, जिसमें आप अपना कन्फ्यूजन क्लियर कर सकते हैं।
परन्तु, यदि आप नियमित प्रोफेशनल पाठ्यक्रम करना चाहते हैं, तो सरकार द्वारा कई प्रकार की शिक्षावृत्ति उपलब्ध करायी जाती है। यदि आप अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग से हैं, तो सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय की वेबसाइट देखें। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (भारत सरकार की संस्था) ने विभिन्न स्किल डेवलपमेंट प्रोफेशनल पाठ्यक्रम निशुल्क प्रारंभ किए हैं। https//nsdcindia.org/ से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।