नई दिल्ली. यदि आप बेचने वाले हैं अपनी पुरानी कार और चाहते हैं कि आपको उसकी अच्छी कीमत मिल जाये तो कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखकर आप निश्चित ही ऐसा कर सकते हैं. पुरानी कार बेचने से पहले मन में यह ख्याल जरुर आया होगा कि आपको इसकी बढ़िया कीमत मिल पाएगी भी या नहीं. हम आपको बताते हैं कि कैसे कुछ आसान उपायों को अपनाकर अपनी पुराने कार की बेस्ट रीसेल वैल्यू पा सकते हैं और उसे खरीदने वाला ग्राहक भी बहुत खुश हो कर गाड़ी खरीदेगा.
करें बढ़िया फोटो क्लिक
अक्सर लोग पुरानी कार खरीदने से पहले उसकी तस्वीरों को देखना पसंद करते हैं, इसका कारण यह है कि पहली नजर में तस्वीरों से गाड़ी की कंडिशन का अंदाजा लगाया जा सकता है. तस्वीरें पसंद आने के बाद ही अधिकतर इच्छुक व्यक्ति आगे की बात शुरु करते हैं. किसी भी अच्छी न दिखने वाली वस्तु को भी बेहतरीन कैमरे द्वारा और अच्छे एंगल से फोटो क्लिक करके एक बढ़िया सी दिखने वाली वस्तु जैसी तस्वीर बनाई जा सकती है. पुरानी कारों के संदर्भ में भी यही नियम लागू होता है. अच्छे कैमरे द्वारा अलग अलग एंगल से ली गई बढ़िया क्वालिटी की तस्वीरें आपकी पुरानी कार प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा सकती हैं.
दिखाने से पहले करें मेंटेन
अपनी पुरानी कार को ग्राहक को दिखाने से पहले कार की एक बार अच्छे से सर्विसिंग करा लें. साथ ही कार की वॉशिंग, पॉलिशिंग और वैक्सिंग भी जरुर करा लें, जिससे आपकी कार एकदम चमकदार और बढ़िया कंडिशन में दिखने लगे. कार को बाहर से साफ कराने के साथ ही इंटीरियर को क्लीन कराना भी बिल्कुल न भूलें. इससे कार को खरीदने के लिए देखने वाले ग्राहक को कार पसंद आ जाने की संभावना बहुत बढ़ जाती है और वह आपकी मांगी हुई कीमत भी देने को तैयार हो सकते हैं.
खुद करें मैकेनिक को हायर
पुरानी गाड़ी खरीदते वक्त अक्सर लोगों को कार की सही जानकारी लेने के लिए मैकेनिक को साथ लाते देखा जाता है, ऐसे में आप स्वयं ही एक मैकेनिक हायर करके कार खरीदने वाले ग्राहक की तसल्ली के लिए कार से संबंधित सभी जानकारियों और ग्राहक के सवालों के जवाब उससे दिलवा सकते हैं जिससे ग्राहक को यह भरोसा करना आसान होगा कि आप उससे कार के बारे में कोई भी तथ्य नहीं छुपा रहे हैं. इससे ग्राहक को कार की मौजूदा कंडीशन समझने में सहायता मिलेगी.