नई दिल्ली। कुछ लोगों को कुछ अलग करने का जुनून होता है, ओर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह किसी भी हद से गुजर जाते हैं। ऐसे ही आईआईटी खडगपुर के पूर्व छात्र ने किया, जो आज दूसरे लोगां के लिए सफलता की मिसाल बन गए हैं। पूर्व इंजीनियर किशोर इंदुकुरी ने अमेरिका की अपनी लाखों रुपये महीना के पैकैज की नौकरी छोड दी ओर सिर्फ 20 गायों के साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत की। आज इंदुकुरी की 44 करोड रुपये सालाना कमाने वाली कंपनी के मालिक बन गए हैं, ओर सफलता के रास्ते पर लगातार आगे बढ रहे हैं। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें सफलता की यह पूरी कहानी