किठौर। पुलिस ने कासमपुर माछरा के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस तमंचे, कारतूस और शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामदगी का दावा कर रही है।
इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कासमपुर माछरा के जंगल में कुछ लोग अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे हैं। जिस पर हल्का दारोगा ने घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपने नाम रोबिन और गौरव निवासी कासमपुर थाना किठौर बताए। पुलिस घटनास्थल से तीन तैयार, 11 अधबने तमंचे दो जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर और शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामदगी का दावा कर रही है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।