मेरठ एसटीएफ की टीम ने कुख्यात नकल माफिया अरविंद राणा को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से गिरफ्तार किया है। अरविंद राणा के एक साथी राहुल को भी साथ में पकड़ा गया है। टीजीटी पेपर लीक प्रकरण में अरविंद राणा वांटेड चल रहा था।

यूपी समेत कई राज्यों में नकल माफिया अरविंद राणा अपना गिरोह चलाता है। रेलवे, एसएससी, आर्मी और कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में नौकरी लगवाने के नाम पर अरविंद राणा सैकड़ों युवकों से ठगी कर चुका है। अरविंद राणा के खिलाफ मेरठ समेत कई जिलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। टीजीटी पेपर लीक कांड में भी अरविंद राणा यूपी पुलिस और एसटीएफ के रडार पर था। अरविंद राणा को मेरठ एसटीएफ की टीम ने शनिवार को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अरविंद राणा अपने साथी राहुल के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। फिलहाल आरोपी से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में एसटीएफ के सीओ बृजेश सिंह ने पुष्टि की है।