नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा एक जरूरी नोटिस जारी किया गया है, यह नोटिस उन उम्मीदवारों के लिए है. जिन्होंने इंटरमीडिएट कोर्स के लिए आवेदन किया था. आपको बताते चलें की यह नोटिस आईसीएआई सीए मई 2023 परीक्षा के लिए जारी किया गया है. जिसे उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आधिकारिक साइट icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.

इस नोटिस के अनुसार संस्थान ने उन उम्मीदवारों को छूट दी है. जिन्होंने स्नातक के फाइनल वर्ष के परिणाम की घोषणा नहीं होने के कारण सीए मई 2023 परीक्षा के लिए 31 जुलाई 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. जारी नोटिस के अनुसार ऐसे सभी उम्मीदवारों को मई 2023 इंटरमीडिएट कोर्स के परीक्षा फॉर्म को भरने से पूर्व विनियमन 28F के उप-विनियम (4) में प्रदान किए गए कम से कम नंबरों के साथ स्नातक परीक्षा पास होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. ऐसा करना बेहद जरूरी है. ऐसे उम्मीदवारों को आईसीआईटीएसएस पूरा करने के बाद 1 अक्टूबर 2022 को या फिर उससे पूर्व अपना प्रैक्टिकल शुरू करना होगा और फिर मई 2023 इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होना होगा.

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन जून परीक्षा 2022 का रिजल्ट 10 जुलाई 2022 को घोषित किया था. फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून 2022 को किया गया था. ये परीक्षा देश भर में बनाए गए एग्जाम सेंटरों पर आयोजित हुई थी. जबकि मई 2022 में आयोजित हुई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 21 जुलाई 2022 को जारी किया गया था.

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आधिकारिक साइट icai.org पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे अनाउंसमेंट के टेब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने सम्बंधित नोटिस का लिंक आ जाएगा.
स्टेप 4: उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें और नोटिस को डाउनलोड कर लें.