मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मोदीपुरम के पल्लवपुरम में शनिवार को थाने से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर नितिन की पत्नी आरती सिंधु से पर्स लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश तमंचा दिखाकर फरार हो गए।
बताया गया कि पावली रोड निवासी आरती सिंधु शनिवार को पल्लवपुरम फेज-2 स्थित आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में बेटे का रिजल्ट लेने आई थी। इसी दौरान स्कूल पहुंचने से पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर आरती से खुलेआम पर्स लूट लिया। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले।
आरती का आरोप है कि सूचना के आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी वजह से बदमाश पकड़े नहीं गए और वे आसानी से फरार हो गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीओ संजीव कुमार दीक्षित का कहना है कि मामला संज्ञान आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।