मेरठ| मेरठ से सटे खरखौदा में पुलिस पर जमीन के पारिवारिक विवाद में एक पक्ष से साठगांठ कर बाइक में तमंचा रखकर युवक को अवैध हिरासत में लेने का आरोप लगा है। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। परिजनों ने आईजी से मामले की शिकायत की। जिस पर आईजी ने एसएसपी को तत्काल जांच कराकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
क्षेत्र के खन्द्रावली गांव निवासी अशोक त्यागी का परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि दूसरे पक्ष से मिलकर पुलिस अशोक के परिवार का उत्पीड़न कर रही है।
मंगलवार रात खरखौदा पुलिस उनके घर पहुंची। एक पुलिसकर्मी ने उनकी बाइक के बैग में कुछ रखा और इसके बाद अशोक के पुत्र अंकित को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बाइक बैग से पुलिसकर्मियों ने कुछ निकाला और अंकित को साथ ले गए। तभी से उसे हिरासत में बैठा रखा है।
उनके घर का घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। परिवार के लोग देर रात में ही आईजी के यहां पहुंचे। लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। सुबह वह आईजी से मिले। उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई। जिस पर आईजी ने एसएसपी को तत्काल मामले की जांच कराकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।