सरधना। थाना क्षेत्र के गांव भामौरी में आरोपियों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। हमले में वंश पुत्र अनंगपाल सिंह, देशपाल पुत्र प्रकाश सिंह, विजयपाल पुत्र प्रकाश सिंह, पिंकी पत्नी अनंगपाल सिंह व महिमा पुत्री अनंगपाल सिंह के साथ मारपीट कर दी।

वंश ने बताया कि रविवार को वह दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था। इसी बीच गांव निवासी आरोपियों ने उसे एक मकान में खींचकर उसके साथ मारपीट कर दी। किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से निकलकर घर पहुंचा। आरोप है कि कुछ देर बाद ही आरोपी लाठी डंडे लेकर उसके घर पर पहुंच गए और परिवार पर हमला कर दिया। हमले में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

आसपास के लोग घायलों को लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।