मेरठ। पति-पत्नी और ‘वो’ के बीच चल रहे विवाद का समाधान कराने पुलिसकर्मी महिला के ससुराल गए थे। पुलिसकर्मियों के साथ पत्नी को देख पति भड़क गया। उसने महिला की पिटाई करने की कोशिश की, बीच-बचाव करा रहे पुलिसकर्मियों से आरोपित ने धक्का-मुक्की कर दी। उनसे हथियार छीनने का प्रयास भी किया गया। हंगामा बढ़ते देख थाने से फोर्स बुलाई गई। जिसके बाद महिला को सुरक्षित गांव से वापस लाया गया।

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर सात निवासी शीतल की शादी 2002 में परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अमर सिंह निवासी जितेंद्र से हुई थी। दंपती के दो बेटे हैं, विवाद के बाद महिला अपने बेटों को लेकर मायके में रहने लगी। इसी बीच जितेंद्र की मुलाकात कुटी चौराहे पर रहने वाली महिला ममता से हो गई। जितेंद्र अपनी प्रेमिका को लेकर गांव चला गया। रविवार शाम शीतल परीक्षितगढ़ थाने के दारोगा कुंवर पाल, सिपाही सुनीत कुमार, अमरजीत समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ससुराल गई थी। शीतल को देखकर जितेंद्र भड़क गया और मारपीट पर उतारू हो गया। तभी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दंपती का बीच-बचाव कराया। आरोप है कि कुछ देर बाद जितेंद्र ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।