मेरठ। महिला मित्र के साथ गंगानगर क्षेत्र में रविवार को कार में घूम रहे बीए द्वितीय वर्ष के छात्र कार्तिक गर्ग से चार आरोपियों ने कार व दस हजार रुपये लूट लिए। आरोपी ने युवक और युवती को पकड़कर उनके फोटो खींचे। इसके बाद आरोपियों ने युवती को छोड़ दिया और युवक को कार में बंधक बनाकर लूटपाट की। पुलिस ने गंगानगर में जिम चलाने वाले युवक समेत चारों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ शुरू की है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घटना लूट है या कुछ और विवाद है, जल्द खुलासा किया जाएगा।

कोतवाली क्षेत्र के ईव्ज चौराहा निवासी कार्तिक गर्ग विद्या नॉलेज पार्क में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। 22 दिसंबर को वह अपनी कार में महिला मित्र के साथ गंगानगर के बहसूमा रोड पर घूम रहा था। तभी वहां से गुजर रहे चार आरोपियों ने दोनों को देखा और मोबाइल से उनके फोटो खींच लिए। छात्रा को वहां से भेजने के बाद आरोपियों ने कार्तिक से रुपये की मांग की। कार्तिक ने उन्हें दस हजार रुपये दे दिए। इस पर भी आरोपी नहीं माने और रुपये मांगने लगे। कार्तिक ने और रुपये देने से इन्कार किया तो उसके साथ मारपीट की। उसका मोबाइल छीन लिया और कार में बंधक बनाकर बहसूमा की तरफ ले गए।

रास्ते में भी उसके साथ मारपीट की। इसके बाद बहसूमा के जंगल में कार्तिक को फेंककर फरार हो गए। कार्तिक ने भागकर आरोपियों का पीछा किया तो कुछ दूरी पर उसे अपना मोबाइल पड़ा मिला। घटना के बाद कार्तिक ने फोन करके अपने दोस्त आयुष को बुलाया। इसके बाद दोनों भावनपुर थाने पहुंच गए। पुलिस को बताया कि दोनों दोस्त बीएनजी स्कूल के सामने डिवाइडर रोड पर खड़े थे। तभी दोनों दोस्तों के साथ वारदात की गई।

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि छात्र कार्तिक अपने दोस्त नहीं बल्कि महिला मित्र के साथ था। बताया जा रहा है कि एक आरोपी हापुड़ का रहने वाला है और गंगानगर में जिम चलाता है। जबकि उसके साथी सहारनपुर और मेरठ के रहने वाले हैं।