बहसूमा। संपत्ति में पूरी हिस्सेदारी नहीं मिलने से तंग अकबरपुर सादात निवासी युवक कृष्णपाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। गंभीर हालत होने पर चिकित्सक ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें मेरठ के लिए लेकर चले तो रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक कृष्णपाल की पत्नी गीता ने आरोप लगाया कि छोटे दोनों भाई गुलाब सिंह और कंवरपाल उनके हिस्से की जमीन व घरेलू प्रॉपर्टी नहीं दे रहे थे। कई बार रिश्तेदारों को भी इकट्ठा किया लेकिन उनकी नियत बदली। मंगलवार को खेत पर उसकी पिटाई भी की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी इंदू वर्मा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।