मेरठ। मेरठ के गंगानगर क्षेत्र के ईशापुरम निवासी जिम ट्रेनर दीपक की मौत के मामले में जो कहानी सामने आ रही है उसको सुनकर हर कोई हैरान है। दीपक की पत्नी शीतल ने पति की हत्या में सास और ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस दीपक के माता-पिता से पूछताछ कर रही है। दोनों को पुलिस ने घर के अंदर हिरासत में ले लिया है। वहीं, दीपक के पिता हवा सिंह की तरफ से दी गई तहरीर में पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही गई है।
गंगानगर थाना क्षेत्र की ईशापुरम कालोनी में रहने वाले हवलदार हवा सिंह तेवतिया सेना से रिटायर हैं। उनके तीन बच्चों में बेटी ज्योति, छोटा बेटा पंकज और बड़ा बेटा दीपक था। दीपक पहले जिम में ट्रेनर था। आजकल वह कुछ नहीं करता था। दीपक की शादी दो साल पहले बुलंदशहर के स्याना निवासी शीतल से हुई थी। उसके नौ महीने की बेटी मान्या है।
गुरुवार को दीपक की पत्नी शीतल ने गंगानगर थाने पहुंचकर जो तहरीर दी है उसमें बताया है कि शाम पांच बजे वो पहले फ्लोर पर बेटी के साथ बैठी थी। दीपक ग्राउंड फ्लोर पर पिता हवा सिंह और मां संता के साथ था। दीपक की चीख सुनकर शीतल नीचे दौड़ी तो उसने देखा कि ससुर हवा सिंह ने दीपक के पेट में चाकू घोंपा हुआ था। मां संता ने दीपक के पैर पकड़ रखे थे।
शीतल का कहना है कि ससुर पूरे मकान को बेटी ज्योति के नाम पर करना चाहते थे। दीपक इसका विरोध करता था। दीपक लगातार मांग कर रहा था कि मकान के तीन हिस्से किए जाने चाहिए। कई बार पहले भी इसको लेकर विवाद हो चुका था। शीतल के घर वाले भी दो दिन पहले इस मामले में समझौते के लिए आए थे। बुधवार को भी दीपक का मकान को लेकर पिता से विवाद हुआ था।
हवा सिंह की तरफ से भी गंगानगर थाने में तहरीर दी गई है। इसमें कहा गया है कि दीपक जिम में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी चाहती थी कि वह नौकरी करे। इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद रहता था। दो दिन पहले शीतल के घर वालों में इसको लेकर दीपक पर दबाव बनाया था। इसी विवाद में दीपक ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली।
शीतल ने बताया कि उसकी ननद ज्योति की शादी यूपी पुलिस में सिपाही से हुई है। उसकी तैनाती शामली में है। ज्योति ने ईशापुरम में किराए पर मकान लिया हुआ है, लेकिन वह अपने घर पर ही ज्यादा रहती है।
सूरजकुंड पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शाम के समय परिजन शीतल और 9 माह की बच्ची मान्या के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह उसे अपने साथ लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने शीतल के बयान दर्ज किए। उसके बाद परिजन उसे अपने साथ ले गए। दीपक का छोटा भाई पंकज सेना में कुपवाड़ा में तैनात है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह मेरठ रवाना हो गया।
पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को दीपक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी शीतल का रोते हुए बुरा हाल हो गया। दीपक की मां बिलखती रही, पिता हवा सिंह गुमसुम खड़े रहे। दीपक की मौत से हर परिचित-रिश्तेदार सदमे में था। हर कोई यही कह रहा था कि ये क्या हो गया। दोपहर को सूरजकुंड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
एसपी देहात कमेलश बहादुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक चाकू के वार की बात सामने आई है। चाकू नाभी और सीने के बीच में लगा है। एसपी देहात ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा फोरेंसिक रिपोर्ट का भी अध्ययन किया जा रहा है। शीतल और दीपक के माता-पिता के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद जो सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दीपक की पत्नी की तहरीर पर ससुर हवा सिंह और सास संता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अभी दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। दोनों घर में हिरासत में हैं। साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। दीपक के पिता की तरफ से भी आत्महत्या किए जाने की तहरीर दी है।