मेरठ। धर्म परिर्वतन कर हिन्दू युवक से प्रेम विवाह करने वाली महिला की जान पर बन आई है। पीड़िता का आरोप है कि दो दिन पूर्व वह मंदिर में पूजा करने गई तो पड़ोसी युवती ने विरोध करते हुए उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, युवती ने गांव में रहने पर हत्या की धमकी दी है।

परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने सोमवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसके गांव के ही एक हिन्दू युवक से प्रेम प्रसंग चल रहे थे, लेकिन दोनों के स्वजन शादी से इन्कार कर रहे थे। बताया कि दो साल पहले उसने धर्म परिर्वतन कर अपना नाम बदलकर स्वजन की मर्जी के विरुद्ध गांव से बाहर जाकर युवक से शादी कर ली। शादी के बाद वह गांव से बाहर रहे। कुछ समय पहले वह पति के साथ गांव आकर रहने लगी। आरोप है कि जब से वह गांव आई है पड़ोस की युवती इसका विरोध करती है और गांव छोड़कर जाने के लिए कहती है।

पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले वह मंदिर में पूजा करने गई थी, तभी आरोपित युवती ने इसका विरोध करते हुए उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, युवती ने उसके स्वजन के साथ मिलकर हत्या की धमकी दी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दंपती को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए परतापुर थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।