मेरठ: कावड़ यात्रा 2023 में कई अनोखेरंग देखने को मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति कावड़ियों में काफी क्रेज रहा. बड़ी संख्या में सीएम योगी और पीएम मोदी की टीशर्ट में भी भोले भक्त कावड़िया नजर आए. इसी कड़ी औघड़नाथ मंदिर मेरठ अलग ही नजारा देखने को मिला यहां एक कांवरिया हरिद्वार से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की कटआउट की बनी कांवर लेकर मंदिर पहुंचा. तो वहां सेल्फी लेने वाले कावड़ियों की लाइन लग गई.
मेरठ गंगानगर क्षेत्र बक्सर के रहने वाले कांवड़िए ने लोकल18 टीम से खास बातचीत करते हुए कहा कि वह हरिद्वार से पीएम मोदी और सीएम योगी की यह कटआउट की कावड़ लाया है. उसने कहा कि उसका सपना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के तौर पर देश की कमान संभाले, वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बने. उसने कहा कि भोले बाबा को भी जलाभिषेक करते हुए यही मन्नत मांगी है. जिससे कि देश विश्व पटल पर विश्व गुरु बन जाए.
भोले भक्त कांवरिया शिवा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा कोई भी मुख्यमंत्री प्रदेश में नहीं हुआ है. जिस प्रकार कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से लेकर मेरठ तक बेहतर व्यवस्था की गई. यह अपने आप में उदाहरण है. यही नहीं जब सीएम योगी आदित्यनाथ का फूल बरसाते हैं तो वह उनको सबसे खास बना देता है.बताते चलें कि औघड़नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में भोले भक्त जलाभिषेक करने के बाद अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान करते हैं. इसी कड़ी में यह कावड़िया भी यहां जलाभिषेक करने के लिए आया था.