मेरठ। इमलियान निवासी बाबू पुत्र हाजी इलियास कपड़ों का कारोबार करते है। आरोप लगाया कि वह बुधवार रात को भगत सिंह मार्केट से होकर गुजर रहे थे, उसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। उन पर पिस्टल तान दी और पांच लाख की रंगदारी की मांग की।
इस दौरान यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। जिसके बाद बदमाशा फरार हो गए। शाकिर गैंग के बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी बाबू से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। वहीं, पीड़ित ने जान का खतरा जताते हुए थाने में तहरीर दी है