परीक्षितगढ़. बीती रात बेखौफ बदमाशों ने निर्माणाधीन 400 केवी हाइटेंशन टावर को काटकर 800 मीटर तार चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह किसान खेतों पर पहुंचे तो टावर पड़ा देख विद्युत विभाग व पुलिस को दी। सिमपिलक्स इंफेरा लिमिटेड कम्पनी शामली से अलीगढ़ तक 400 केवी हाइटेंशन लाइन का निर्माण चल रहा है। कम्पनी से जगह-जगह लाखों रुपये की कीमत के टावर लगा रखे हैं।

क्षेत्र के गांव एत्मादपुर के जंगल में कम्पनी द्वारा किसान विशाल चौधरी के खेत पर हाइटेंशन टावर लगा रखा है। बीती रात बदमाशों ने टावर को कटर मशीन से काटकर नीचे गिरा दिया और करीब 800 मीटर तार का चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह किसान खेतों पर पहुंचे तो टावर खेत में पड़ा देख कम्पनी मैनेजर ब्रिजेश कुमार व पुलिस को सूचना दी। विभाग के उपखंड अधिकारी इंद्रजीत सिंह, जेई राजपाल सिंह मौके पर पहुंचे और थाना भावनपुर व परीक्षितगढ़ पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

पुलिस के उच्चााधिकारियों ने बदमाशों की तलाश के लिए एसओजी व थाना पुलिस को लगा दिया है। पुलिस ने कम्पनी के मैनेजर की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कम्पनी के मैनेजर ब्रिजेश कुमार ने बताया कि कम्पनी द्वारा जनपद शामली से अलीगढ़ के लिए हाइटेंशन लाइन का निर्माणाधीन कार्य कराया जा रहा है। 800 मीटर तार चोरी और क्षतिग्रस्त टावर की कीमत करीब 60 लाख रुपये बतायी जा रही है।