मेरठ. पूर्व मंत्री एवं किठौर विधानसभा क्षेत्र से सपा के मौजूदा विधायक शाहिद मंजूर ने कांवड़ शिविर में भगवान शिव के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। इसी के साथ हापुड़ रोड स्थित तिरंगा गेट के पास मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की।
खरखौदा नगर में जनता इंटर कालेज के सामने लगे कांवड़ शिविर का पूर्व मंत्री ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे के त्यौहारों को भाईचारे के साथ मनाने का संदेश दिया। उन्होंने शिविर में कांवड़ ला रहे शिव भक्तों से मुलाकात की। इस मौके पर अमरीश त्यागी, अनुराग त्यागी, मुकेश त्यागी, आकश त्यागी, समेत आदि मौजूद रहे।
मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम क्षेत्र के पदाधिकारियों ने मुस्लिम कार्यकर्ताओं के साथ हापुड़ रोड स्थित तिरंगा गेट के पास कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। मीडिया प्रभारी नासिर सैफी व दानिश खान के नेतृत्व में गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें पानी की बोतल व बिस्कुट के पैकेट भी वितरित किए।
नासिर सैफी ने कहा कि देश में भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम समाज को आगे आकर भोलों की सेवा करनी चाहिए। जिससे देश में मोहब्बत का पैगाम जा सके। इस मौके पर शमशाद कस्सार, शाहिद महमूद, शादाब अलवी, नदीम उर रहमान, आरिफ खान, शादाब सिद्दीकी, आलम व दीपक मौजूद रहे।
सावन माह के दूसरे सोमवार को ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने परिवार के साथ शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। शिव पूजन में पत्नी अंजली तोमर, पुत्र शिवांश और रुद्रांश भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात सोमेंद्र तोमर ने नेशनल हाईवे-58 पर पहुंचकर दुल्हेड़ा चौहान सेवा समिति की ओर से लगाए गए कांवड़ शिविर शिवभक्तों को फलों का वितरण किया। ललित चौहान, गौरव चौहान, मनिंदर, डा. विजय शर्मा और वेदप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।