मेरठ. मेरठ में गुरुवार को एक युवती ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे महिला के हाथ से बोतल छीनकर उसे शांत कराया। पुलिस ने पीड़िता को महिला थाने भेज उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र निवासी एक युवती न्याय की गुहार लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची। यहां उसे अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उंडेलकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवती को केरोसिन उंडेलता देखकर पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े और युवती को समझाबुझाकर शांत कराया।
बताया गया कि युवती का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। प्रेमी के शादी से इनकार करने पर युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत की। युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसकी मदद नहीं की। पुलिस कार्रवाई से नाराज युवती ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उंडेल लिया। हालांकि पुलिसकर्मियों ने युवती को समझाकर पुलिस थाने भेजा और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।