मेरठ. कंकरखेड़ा। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में घर के बाहर कूड़ा डालने को लेकर दो सगे भाइयों के परिवार सोमवार सुबह में सामने आ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आई। जहां दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित दायमपुर गांव में प्रेमचंद्र व हरीश दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाई गांव में पड़ोस में अपने अपने मकान में रहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार सुबह मकान के बाद कूड़ा डालने को लेकर दोनों भाइयों के परिवार आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी व गाली-गलौच हुई। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडा लेकर आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद मोहल्ले में भगदड़ का माहौल हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग सिर में चोट लगने से घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को अलग किया। सूचना बाद डायल 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों के कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आई। जहां पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। थाना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।