मेरठ. मेरठ में गृहक्लेश के चलते एक महिला मासूम बेटा और बेटी को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। मां-बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि बच्ची बच गई। घटना के बाद करीब 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। जीआरपी ने पहुंचकर ट्रेन को रवाना कराया। टीपीनगर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।टीपीनगर थाना क्षेत्र के बागो वाली गली मलियाना में शेरू स्वजन संग रहता है। वह नशे का आदी है। बताया गया कि पत्नी आरती से आए दिन विवाद रहता है। रविवार दोपहर को भी किसी बात पर दंपती में विवाद हो गया था।

मामला बढ़ने पर शेरू घर से चला गया था। इसके बाद मोनिका आठ साल के बेटे कनिष्क और 10 साल की बेटी को लेकर शवपुरम फाटक के पास पहुंची। इस दौरान दिल्ली की ओर से गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। तभी वह दोनों बच्चों को गोद में लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बच्ची बच गई। आसपास के लोग दौड़े। चालक ने भी ट्रेन को रोक दिया।

सूचना पर जीआरपी पहुंच गई और थाना पुलिस को जानकारी दी। शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची को टीपीनगर पुलिसकर्मी थाने ले गए। थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि गृहक्लेश में महिला बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई थी। मां-बेटे की मौत हो गई। स्वजन को जानकारी दे दी गई है। अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

मौत के मुहं से बची बच्ची ने बताया रविवार दोपहर पापा ने शराब पी रखी थी। इसके बाद मम्मी-पापा का झगड़ा हो गया था। उन्होंने मम्मी की पिटाई की और वह घर से चले गए थे। इसके बाद मम्मी उनको अपने साथ लेकर घर से निकल गई थीं।

बच्ची ने बताया कि पापा-मम्मी का रोजाना ही झगड़ा होता था। रविवार को घर से निकलते हुए मम्मी बोल रही थीं कि आज सभी परेशानी से छुटकारा दिला दूंगी। वह उनको लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थीं। ट्रेन के आने पर दोनों को गोद में लिया और कूद गईं। वह साइड में गिर गई थी।