मेरठ| मेरठ के पब्लिकेशन हाउस के मालिक मोहित गर्ग और उनकी चाची चित्रा गर्ग की मौत के मामले में पीड़ित परिवार ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी है। मोहित के चाचा प्रवीण गर्ग ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस बुलंदशहर के डाॅ. संजीव अग्रवाल को बचाने का प्रयास कर रही है।

उनका कहना है कि घटना को ढाई माह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। वह आईजी, एडीजी और लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगा चुके हैं। फिर भी मेरठ पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। परिवार के लोग लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। अब पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है।

उधर, मृतका चित्रा की बेटी ने भी एक वीडियो अधिकारियों को भेजा है। इसमें उसने कहा कि आखिर न्याय कब मिलेगा। पढ़ाई-लिखाई छोड़कर वह भी दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। मम्मी और बड़े भाई की मौत के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा।

हापुड़ कोतवाली पुलिस ने 27 अप्रैल की रात टीपीनगर निवासी चेतन प्रकाश गर्ग के मकान पर छापा मारा था। चेक बाउंस के मामले में उन्हें स्कार्पियो में लेकर जा रहे थे। वहीं, मोहित गर्ग अपनी चाची के साथ पीछा कर रहे थे। घोसीपुर में कैंटर की टक्कर लगने से मोहित और उनकी चाची की मौत हो गई थी। इस मामले में एक केस खरखौदा और दूसरा केस टीपीनगर थाने में दर्ज हुआ था।