मेरठ। कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर क्राइम की जनता संग बदसलूकी, पुलिस कर्मियों से गाली गलौज और ड्यूटी के समय शराब के नशे में रहने की शिकायतों में सोमवार रात को एक और गंभीर प्रकरण जुड़ गया। बुलंदशहर की नगर कोतवाली से किसी केस में बयान दर्ज करने आए दारोगा को इंस्पेक्टर क्राइम ने शराब के नशे में गाली गलौज की। बुलंदशहर और मेरठ एसएसपी को भी अपशब्द कहे। फूट फूटकर रो रहे दारोगा ने सीओ दौराला और एसएसपी को प्रकरण बताते हुए लिखित शिकायत की।
सोमवार देर रात एसएसपी ने इंस्पेक्टर क्राइम को अनुशासनहीनता के चलते लाइन हाजिर कर दिया। कंकरखेड़ा थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना को बीमार होने पर बीस दिन के अवकाश पर गए थे। इस बीच तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर हरिओम सिंह को कंकरखेड़ा थाने का इंस्पेक्टर क्राइम तैनात किया था। आरोप है कि तभी से इंस्पेक्टर क्राइम का व्यवहार जनता अथवा पुलिसकर्मियों से ठीक नहीं रहा। इंस्पेक्टर के दफ्तर में शराब पीकर बैठना, सिगरेट पीने जैसी हरकत आम हो गई थी। हालांकि तत्कालीन इंस्पेक्टर, सीओ और एसपी सिटी के माध्यम से एसएसपी को भी बताया गया, मगर कुछ नहीं हुआ। सोमवार को जंगेठी गांव में युवक की हत्या के बाद इंस्पेक्टर प्रभारी उत्तम सिंह राठौर बदमाशों की गिरफ्तारी को मुजफ्फरनगर गए थे।
रात में बुलंदशहर नगर कोतवाली में तैनात दारोगा लोकेश कुमार कंकरखेड़ा थाने किसी केस में बयान दर्जन करने के लिए आए। आरोप है कि इंस्पेक्टर क्राइम ने नशे में दारोगा लोकेश कुमार को बेवजह गाली गलौज करते हुए मेरठ और बुलंदशहर के एसएसपी को अपशब्द कहे। रोते हुए दारोगा ने इसकी जानकारी सीओ दौराला व एसएसपी को लिखित में दी। जिस पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इंस्पेक्टर क्राइम हरिओम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ दौराला आशीष शर्मा का कहना है कि इंस्पेक्टर क्राइम ने नशे में अफसरों को अपशब्द कहने व दारोगा से गाली गलौज की थी, जिस पर लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है।