मेरठ. मेरठ में सोतीगंज के 18 कबाड़ियों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। पुलिस अभी आरोपितों की संपत्ति की पड़ताल कर रही है। बुधवार को कबाड़ियों ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी है। पुलिस दावा कर रही है कि उनका गंभीर अपराध है। कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ सबूत पेश करेगी। 29 जुलाई 2021 को सदर बाजार पुलिस ने वाहनों के इंजन नंबर मिटाने और उनके कटान के मामले में केस दर्ज किया था।
जांच के दौरान सोतीगंज के कबाड़ी प्रवेश उर्फ परवेज पहाड़ी, हाजी अब्दुल वहीद, नवाज शरीफ, साकिब उर्फ गद्दू, मोहसिन, सलीम उर्फ टरबो, मोनू, जिशान उर्फ पव्वा, मन्नु उर्फ मोइनुद्दीन, जावेद, आबिद, नौशाद, साजिद, पूर्वा फैय्याज अली निवासी सोनू उर्फ तोतला, साजिद उर्फ घोड़ा, पूर्वा अहमद नगर निवासी सोहेल उर्फ शीला और पटेल नगर निवासी उजेर सहित 18 कबाड़ियों पर गैंगस्टर लगाकर संपत्ति चिन्हित की जा रही है। पुलिस ने 14 कबाड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को कबाड़ियों ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी है। एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि फिलहाल पुलिस सभी की संपत्ति की जांच कर जब्तीकरण का काम तेजी से करने जा रही है।
वहीं बता दें कि मेरठ के सोतीगंज को लेकर फिर चर्चा होने लगी। कबाड़ियों की दुकान और गोदाम बंद है। कई दुकानों में चप्पल-जूते, कपड़े, रेस्टोरेंट समेत अन्य सामान बेचने की दुकानें खुली है। चर्चा है कि सोतीगंज के कबाड़ी फिर से यह धंधा खोलने की फिराक में है। जिसको लेकर पुलिस भी कबाड़ियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर दी। पुलिस ने बताया कि परीक्षितगढ़, किठौर, परतापुर, भावनपुर समेत कई थानों में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हुए है। पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़कर चोरी की कार बरामद की है।