किठौर (मेरठ)। आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने के मामले में किठौर थाना पुलिस ने बसपा से नौ नामजद व 150 अज्ञात और रालोद से भी नौ नामजद व 40-50 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हैरानी की बात यह है कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने मीडिया को बताया था कि बसपा सांसद मुनकाद अली समेत 30 नामजद और रालोद से 15 लोगों को नामजद किया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि रातों-रात नामजद हुए लोगों की संख्या कैसे घट गई।

दरअसल, शुक्रवार को निकाय चुनाव का सिंबल मिलते ही बसपा और रालोद प्रत्याशियों ने रैली निकालकर जमकर आतिशबाजी की थी। इस दौरान मेरठ-गढ़ मार्ग पर जाम भी लग गया था। पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवाया था। इस मामले में हल्का प्रभारी एसआई अभिषेक ने मीडिया को बताया था कि बसपा में सांसद मुनकाद अली समेत 30 को नामजद और करीब 250 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा रालोद से 15 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है। ऐसे में शनिवार सुबह तक यह संख्या कैसे बदल गई वह भी सवालों के घेरे में है।

पुलिस की तरफ से बसपा के पूर्व चेयरपर्सन पति सलमान पुत्र मुनकाद, मारूफ पुत्र जावेद, वाहिद पुत्र ताहिर, मंशी दानिश पुत्र नौसाद, चमन पुत्र वसीयत तुल्ला, मंशी महबूब पुत्र अख्तर, जलीश पुत्र मोहम्मद अली, चौधरी आसिफ पुत्र चौधरी रियासत, इश्तियाक पुत्र कलवा तथा रालोद की ओर से जिलाध्यक्ष एवं प्रत्याशी पति मतलूब गौड़ पुत्र यूसुफ, शाहिद पुत्र जाहिद, गौरव पुत्र पप्पू, सागर पुत्र ब्रहमपाल, विनोद पुत्र लख्मी, शोएब पुत्र मरगूब, सौरभ पुत्र बब्बू, शिवम पुत्र विनोद तथा शफीक पुत्र हनीफ को नामजद किया है।

आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में वीडियो देखी गई। इसके बाद जिन लोगों की पहचान हुई है, उन्हें नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

आरोपियों की संख्या घटने का मामला मेरी जानकारी में नहीं है। यदि ऐसा है तो पता किया जाएगा। – कमलेश बहादुर, एसपी देहात