मेरठ में सीताराम हॉस्टल के पास कार और बाइक की टक्कर लगने के बाद मेडिकल थाने पहुंचे भाजपा पार्षद उत्तम सैनी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पार्षद से अभद्रता करते हुए हाथापाई तक कर दी। जिसके बाद मुंशी के कक्ष में बैठाकर मोबाइल भी जब्त कर लिया। जैसे ही यह जानकारी भाजपा नेताओं तक पहुंची तो वह मेडिकल थाने पहुंच गए। मेडिकल थाने में घंटों तक हंगामा चलता रहा। विधायक अमित अग्रवाल और भाजपा के पदाधिकारी थाने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा पार्षद उत्तम सैनी के परिचित स्पर्श निवासी फूलबाग कॉलोनी सीताराम पुलिया के पास से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान वैगनार कार में सवार दीपक निवासी जेलचुंगी अपने साथी के साथ जा रहे थे। कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसके बाद दीपक और स्पर्श के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान स्पर्श ने उत्तम सैनी को फोन करके जानकारी दी। उत्तम सैनी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए।
आरोप है कि भाजपाइयों ने कार सवारों के साथ मारपीट कर दी। यहां पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर मेडिकल थाने पहुंची। यहां पर उत्तम सैनी ने अपना परिचय देते हुए कार सवारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उत्तम सैनी ने जब जेल चुंगी चौकी इंचार्ज का नंबर मांगा तो नंबर भी देने से इंकार कर दिया और उनसे पुलिसकर्मियों ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि यहां एक पुलिसकर्मी ने उत्तम सैनी की गिरेबान पकड़ ली और यह कहते हुए धक्कामुक्की-हाथापाई करते हुए मुंशी के कक्ष में बैठा लिया। बताया गया कि यह वही पार्षद है, जिसने चौधरी चरण सिंह विवि के शपथ ग्रहण समारोह में पार्षदों के साथ मारपीट की थी।