मेरठ. जनपद में जानी ब्लाक के गांव रावा में महिला ग्राम प्रधान ने दबंग लोगों के उत्पीड़न से तंग आकर सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने डीएम को अपना इस्तीफा सौंपा है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि गांव के दबंगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा हटवाने को लेकर उसके साथ मारपीट और बदतमीजी की थी। इस मामले में दो माह पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं आरोपी पक्ष के लोग लगातार उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
जानी ब्लाक के गांव रावा की ग्राम प्रधान रश्मि यादव पत्नी विक्रम सिंह के अनुसार, उसने दो माह पूर्व कोर्ट के आदेश पर पुलिस और प्रशासन की मदद से कुछ दबंगों से ग्राम पंचायत की भूमि कब्जा मुक्त करवाई थी। इस बात को लेकर रंजिश मानते हुए आरोपी पक्ष ने उसके साथ मारपीट और बदतमीजी की थी। जिसकी रिपोर्ट 14 मई को जानी थाने में दर्ज कराई गई थी।
आरोप है कि दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं आरोपी रिपोर्ट वापस न लेने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत उसने उच्च अधिकरियों से भी की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
आखिर दंबगों से परेशान होकर रश्मि यादव ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान पीड़िता ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं उन्होंने सीडीओ को भी ज्ञापन दिया है। पीड़िता ने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करेंगी।