मेरठ.मेरठ जनपद में थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के तारापुरी गली नंबर-5 में गुरुवार को रुपये मांगने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। वहीं आनन-फानन घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे परिजन निजी अस्पताल में ले गए।

उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर को खंगाला और मौके से एक महिला समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया गया कि साबिर का अपने छोटे भाई जावेद (20) से रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं गुरुवार को दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और साबिर ने अपने छोटे भाई जावेद को गोली मार दी। जावेद ऑटो चलाता है।