मेरठ। पटाखा छुड़ाने को लेकर सूबेदार के परिवार से सिपाही भिड़ गया। दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हो गई। सूबेदार के परिवार ने सिपाही पर बिना छुट्टी लिए घर आने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर में सूबेदार ओमवीर सिंह रहते हैं। उनकी तैनाती केरल में है। पड़ोस में ही यूपी पुलिस में सिपाही युवक रहता है, जिसकी तैनाती शामली पुलिस लाइंस में है। सूबेदार की पत्नी शशि ने बताया कि मंगलवार रात उनके बच्चे घर के बाहर पटाखा छुड़ा रहे थे, तभी सिपाही ने विरोध करना शुरू कर दिया। आरोप है कि गाली-गलौज की, जिस पर दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी। काफी देर तक हंगामा होता रहा। आसपास के लोगों ने किसी तरह से मामला शांत करा दिया था।
बुधवार सुबह सूबेदार की पत्नी ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सिपाही की शिकायत की। कहा कि वह बिना छुट्टी के घर आया हुआ है। कप्तान ने टीपीनगर थाना प्रभारी संतशरण सिंह को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल सिपाही घर पर नहीं है। उसके बारे में शामली से जानकारी मांगी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।