मेरठ. मेरठ के सोतीगंज को लेकर फिर चर्चा होने लगी। कबाड़ियों की दुकान और गोदाम बंद है। कई दुकानों में चप्पल-जूते, कपड़े, रेस्टोरेंट समेत अन्य सामान बेचने की दुकानें खुली है। चर्चा है कि सोतीगंज के कबाड़ी फिर से यह धंधा खोलने की फिराक में है। जिसको लेकर पुलिस भी कबाड़ियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर दी। पुलिस ने बताया कि परीक्षितगढ़, किठौर, परतापुर, भावनपुर समेत कई थानों में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हुए है।
पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़कर चोरी की कार बरामद की है। पूछताछ में वाहन चोरों ने सोतीगंज के शातिर कबाड़ी हाजी गल्ला, इकबाल, मन्नू सहित कई कबाड़ियों को चोरी के वाहन बेचने की बात पुलिस को बताई। जिसके आधार पर सोतीगंज के कबाड़ियों के नाम मुकदमे में खोले गए। पुलिस ने कहा कि सोतीगंज के 118 कबाड़ी को फिर से नोटिस जारी किया गया है। ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई हो। एसपी क्राइम अनित कुमार का कहना कि सोतीगंज के कबाड़ियों पर कार्रवाई चलती रहेगी।